Aam Aadmi Party convenor Arvind Kejriwal is going to take oath as Chief Minister for the third time today at the historic Ramlila Maidan in Delhi. Along with Arvind Kejriwal, 6 ministers of his cabinet will also take oath of office and secrecy. Kejriwal has already told that there will be no change in his cabinet and only the ministers of the previous government will remain in this cabinet.
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के साथ ही उनकी कैबिनेट के 6 मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। केजरीवाल पहले ही बता चुके हैं कि उनकी कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं होगा और पिछली सरकार के मंत्री ही इस बार के मंत्रिमंडल में रहेंगे।
#topnews #Headlines #latestnews #Badikhabar